शिवहर जिला क्रिकेट लीग के रोमांचक मुकाबले में सी पी एन ने रॉयल टाइगर को 31 रनों से हराया।

शिवहर 11 जनवरी: जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग  में मनीष की साहसिक पारी गयी बेकार, सी पी एन ने रोमांचक मैच में रॉयल टाइगर को 31 रनों से हराया।

आज सुबह सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और आकर्ष के शानदार 48 रनों की मदद से 25 ओवर में 8 विकेट के नुक़सान पर 203 रनों का स्कोर खङा किया । रॉयल टाइगर की तरफ से मनीष एवं अंकित ने 3 – 3 विकेट प्राप्त किया ।

जबाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल टाइगर‌ के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की । मनीष के शानदार अर्धशतक 75 रन (40 गेंद, 7 छक्के एवं 7 चौके) की मदद से रॉयल टाइगर निश्चित जीत की तरफ बढ़ रही थी लेकिन सी पी एन स्पोर्ट्स एकेडमी के गेंदबाज सौरव ने मनीष के साथ अन्य पुछल्ले बल्लेबाजों का विकेट लेकर अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित कर‌ लिया । । रॉयल टाइगर क्रिकेट क्लब का अंतिम 5 बल्लेबाज मात्र 1 रन हीं बना सका ।

आज के मैच के *मैन ऑफ द मैच* का पुरस्कार सी‌पीएन के गेंदबाज सौरव को दिया गया । यह पुरस्कार एक सिनियर क्रिकेटर सुधीर पांडेय जी द्वारा प्रदान किया गया ।

कल इस लीग का अगला मैच नेशनल क्रिकेट क्लब एवं भारती क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा ।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।