विराट के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गाँगुली ने क्या कहा?देखे

कोलकाता 16 जनवरी: विराट कोहली ने शनिवार को अचानक ही सोशल मीडिया पर टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, जिसके बाद से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है। कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गाँगुली ने एक बड़ा बयान दिया है .

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली की कप्तानी की सहारना करते हुए अपने ट्सविटर हेंडल पर लिखा” विराट की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की। उनका फैसला व्यक्तिगत है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है। वह इस टीम को भविष्य में नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिये महत्वपूर्ण सदस्य होंगे। एक महान खिलाड़ी। बहुत अच्छी भूमिका निभायी

आपको बता दें कि विराट कोहली ने साल 2014 के आखिर में महेन्द्र सिंह धोनी के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भारतीय टीम की फुलटाइम कप्तानी संभाली। इसके बाद कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम का घर और विदेशों, दोनों जगह सफलता दिलाई।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक