आईपीएल 2022 ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा,कुछ बड़े खिलाडी नही खेलेंगे आईपीएल

मुंबई 22 जनवरी: आईपीएल 2022 ऑक्शन के लिए रोमांच आगामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बहार ऑक्शन में किन खिलाड़ियों को बड़ी धनराशि मिलेगी। हलाकि खबर है की मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम भेजने वाले खिलाड़ियों का भी खुलासा हो चुका है।

क्रिकबज क्रिकेट वेबसाइट के अनुसार आईपीएल के आगामी ऑक्शन के लिए कुल 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा है, जिसमें 896 भारतीय और 318 विदेशी खिलाड़ियों के नाम शामिल है। फ्रेंचाइजी को अंतिम लिस्ट से 25 खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति होगी।

जबकि खबर है की इस बार आईपीएल में कुछ बड़े खिलाडी मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे। जैसे में इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जो रुट, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज नहीं कराया है।

ऑक्शन रजिस्टर में दर्ज 1,214 नामों में से 896 भारतीय खिलाड़ी और 318 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस सूची में नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड जैसे एसोसिएट देशों के क्रमशः 270 कैप्ड, 903 अनकैप्ड और 41 खिलाड़ी शामिल हैं। अमेरिका से भी 14 खिलाड़ी हैं।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक