रणजी ट्रॉफी का आयोजन अब दो चरणों में किया जायेगा: जय शाह(बीसीसीआई सचिव)

मुंबई 29 जनवरी: बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंटो में सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज बीते 13 जनवरी से होनी थी लेकिन एक बार फिर क्रिकेट पर कोरोना का कहर बरपा और भारत में तीसरी लहार फैलते ही रणजी ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया। अब बीसीसीआई एक बार फिर इसे दो चरणों में शुरू करने की योजना पर काम कर रही है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को बताया कि रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में सभी लीग मैच होंगे जबकि दूसरे चरण का नॉकआउट जून में खेला जाएगा।

उन्होंने कहा ” बोर्ड ने इस सीजन में दो चरणों में रणजी ट्रॉफी आयोजित करने का फैसला किया है। पहले चरण में, हम लीग चरण के सभी मैचों को पूरा करने की योजना बना रहे हैं, जबकि नॉकआउट चरण जून में होंगे। मेरी टीम किसी भी तरह की कमी को कम करने के लिए मिलकर काम कर रही है।

शाह ने आगे कहा, “रणजी ट्रॉफी हमारी सबसे प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता है, जो भारतीय क्रिकेट को हर साल एक उल्लेखनीय प्रतिभा पूल प्रदान करती रही है। यह बिल्कुल महत्वपूर्ण है कि हम इस प्रमुख आयोजन के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।

इससे पहले, बीसीसीआई को देश में कोविड-19 की तीसरी लहर के कारण कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी20 लीग के साथ रणजी ट्रॉफी के 2021-22 सीजन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक