डीसीए प्रथम बना देवघर जिला टी-20 लीग चैम्पियन, सभी जिला लीग का प्राइज का हुआ वितरण

देवघर 12 फरवरी: देवघर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित देवघर जिला टी-20 क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला आज डीसीए प्रथम और कचरी के बीच खेला गया जिसमे डीसीए प्रथम ने कचरी को हारकर ट्रॉफी पर कबजा कर लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में देवघर के SDPO पवन कुमार ,देवघर के DSO राजेश कुमार चौधरी उपस्तिथ थे।

देवघर जिला टी-20 क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डीसीए प्रथम की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 194 रन बनाये।जिसमे स्वागत झा 113 रन बनाये। गेंदबाजी में राज तीन और अभिषेक को दो विकेट झटके।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए कचरी की टीम ने 14.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 77 रन ही बना सकी।जिसमे राजेश झा ने सबसे अधिक 20 रन बनाये। गेंदबाजी में अनीश को तीन विकेट झटके। इस फाइनल मुकाबले के बाद सभी लीग के प्राइज वितरण भी किया गया।

बी डिवीज़न लीग :

बेस्ट बैटर : राज सिंह
बेस्ट गेंदबाज: मुकेश कुमार
मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज : सन्नी
विजेता टीम: आर्यन क्रिकेट क्लब

ए डिवीज़न लीग:

बेस्ट बैटर: राज राज
बेस्ट गेंदबाज : मयंक शर्मा
मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज : परवेज सेख
विजेता टीम : पैंथर क्रिकेट क्लब

सुपर डिवीज़न :

बेस्ट बैटर: सुमन भारद्धाज
बेस्ट गेंदबाज: उनित पांडेय
मैन ऑफ़ द सीरीज: रितेश ऋतुराज
विजेता टीम : सत्संग

टी-20 लीग

बेस्ट बैटर: निर्भय झा
बेस्ट गेंदबाज: साकेश
मैन ऑफ़ द सीरीज और मैच : स्वागत
विजेता टीम : डीसीए प्रथम

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी