आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज, कुल 600 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

बेंगलूर 12 फरवरी: IPL 2022 के लिए 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज पहला दिन है। देखना होगा ऑक्शन में शामिल बड़े-बड़े खिलाड़ियों को कौन सी टीम खरीदेगी।

ऑक्शन में 10 टीमें 600 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। आईपीएल नीलामी के लिए 1214 खिलाड़ियों ने अपना नाम भेजा था और उसमें से 590 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। इसके अलावा अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के 10 खिलाड़ियों को भी लिस्ट में शामिल किया गया।

अगर ऑक्शन में मार्की लिस्ट की बात करें तो 10 खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। इन 10 खिलाड़ियों में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, डेविड वॉर्नर, फाफ डू प्लेसी, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं। ऑक्शन की शुरुआत इन खिलाड़ियों से हो सकती है।

सभी खिलाड़ियों को 62 अलग-अलग सेट में बांटा गया है और पहले दिन 161 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाई जाएगी। दूसरे दिन की नीलामी में ज्यादातर अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल रहेंगे। इस बार के ऑक्शन में टीमों को राइट टू मैच का विकल्प नहीं दिया गया है।

 

अगर बेस प्राइस की बात करें तो 48 खिलाड़ियों ने अपना अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा है। 20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ और 34 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1 करोड़ है।

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक