निक्की मेमोरियल कप का आगाज़ 15 फरवरी से ,32 टीमें लेगी भाग

वैशाली 13 फरवरी:  प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर निक्की स्कूल ऑफ़ क्रिकेट द्वारा प्रायोजित निक्की मेमोरियल कप का आगाज 15 फरबरी से होने वाला है जहाँ विभिन्न जिले से 32 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं |

इस टूर्नामेंट के आधिकारिक ब्रांड प्रमोटर उन्मुक्त चंद होंगे जिन्होंने अंडर 19 अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड कप में कप्तानी शतक लगा कर भारत को चैंपियन बनाया था आईपीएल में भी उन्होंने प्रतिनिधित्व किया है और अब वे संयुक्त राज्य अमेरिका के अंतरास्ट्रीय क्रिकेट टीम के हिस्सा हैं।

इस टूर्नामेंट में वैशाली जिले से मुख्य टीमें महुआ , राजापाकर, हाजीपुर , सेंदुआरी आदि के रूप में हैं जबकि मुजफ्फरपुर से गोबरसही , काँटी , मरवन के कई क्षेत्रों से टीमें हिस्सा ले रहीं हैं | इस टूर्नामेंट में 500 से अधिक खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। सभी मैचों का सीधा प्रशारण यूट्यूब और फेसबुक जैसे माध्यमों से किया जायेगा।

पहला मैच राजापाकर प्रखंड में स्थित नारायणपुर बुजुर्ग खेल मैदान पर खेला जाना है संस्कृति ,कला एवं युवा विभाग और वैशाली जिला खेल विभाग अधिकारी द्वारा टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए यथासंभव सहयोग मिल रहा है।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब