दो दिवसीय सीरीज: डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी और टर्फ सीए के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ

पटना 15 फ़रवरी: डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी पटना के मैदान में पहली बार दो दिवसीय तीन मैचो की एक सीरीज डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी जुनिएर्स और टर्फ क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया .पहला मुकाबला इन दोनों टीमो के बीच ड्रा पर समाप्त हुआ .

पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएमएस की टीम ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 280 रन बनाये वही अपनी पहली पारी खेलने उतरी टर्फ क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 193 रन बनाकर ढेर हो गया . इस बार अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी डीएमएस की टीम ने 9 विकेट पर 207 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया . टर्फ सीए की टीम ने अपनी दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाते हुई 279 रन 6 विकेट खोकर बना लिए थे जिससे यह मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ .

इस मुकाबले के टॉप स्कोर करने वाले तीन बल्लेबाज टर्फ क्रिकेट एकेडमी के रोहित रंजन 83 रन,रौनित 81 रन और सूर्या प्रकाश 73 रन रहे .टॉप तीन गेंदबाज में डीएमएस ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी के अंकित 3 और संजीत 3 विकेट के साथ तथा टर्फ सीए के राजपाल चौधरी 3 विकेट के साथ रहे .

 

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।