कैमूर जिला क्रिकेट लीग में एसीए की दुसरी जी, प्रिंस बने मैन ऑफ द मैच

कैमूर 19 फरवरी: कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित ओमनी कैमूर जिला क्रिकेट लीग में आज का मैच भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी एवं अजय क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी के कप्तान राहुल पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की शुरुआत काफी खराब रही उन्होंने अपने कप्तान राहुल पांडे 0 का विकेट दूसरे ओवर में ही खो दिया एवं काफी धीमी शुरुआत एवं निरंतर अंतराल पर अपना विकेट खोते रहने के कारण 35 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 146 रन ही बना पाए, भारतीय स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने बल्लेबाजी मेंआनंद पटेल 32 रन 45 गेंद 1 चौका आयुष,शुक्ला 31 रन 44 गेंद 1 चौका,मोहन शर्मा 29 रन 34 बॉल 2 चौके एवं सूरज प्रसाद ने 20 रन 45 गेंद 1 चौका की पारी खेली ।

अजय क्रिकेट अकादमी की ओर से काफी सधी गेंदबाजी की गई अजीत कुमार सिंह ने 6 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए एवं दिलीप पटेल ने 3 ओवरों में 12 रन देकर 3 विकेट लिए अनुभव सिंह मोहम्मद फैजान एवं भानु पटेल को 1-1 विकेट मिले।

]अजय क्रिकेट अकादमी की कसी हुई गेंदबाजी के आगे भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी मात्र 146 रनों पर सिमट गई। बैटिंग में 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अजय क्रिकेट अकादमी की टीम की शुरुआत भी कुछ खास अच्छी नहीं रही उन्होंने अपना पहला विकेट अजीत कुमार 2 रन के रूप में काफी जल्द खो दिया लेकिन उसके बाद प्रिंस कुमार ने काफी सधी हुई बैटिंग करते हुए 59 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली 8 चौके 1 छक्का, मोहम्मद फैजान 20 रन 15 गेंद 3 चौका 1 छक्का और विक्रम सिंह गोपी ने 43 गेंदों में 48 रनों की तेज पारी खेली ।

अजय क्रिकेट अकादमी ने 21.4 ओवर ओवरों में मात्र 5 विकेट खोकर 147 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया भारती स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाज सुरज प्रसाद ने 7ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल करने में सफल रहे वही शाश्वत को 1 सफलता मिली,प्रिंस सिंह को शानदार अर्धशतक (68रन) के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जिला संयोजक अजय कुमार सिंह ने प्रदान किया।कल का मैच हिरोज क्रिकेट क्लब और कमलाकर क्रिकेट क्लब के बीच होगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब