राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन में बिहार की बालिका टीम जीती

पटना 25 फरवरी:  डिंडीगुल ( तमिलनाडु ) में खेली जा रही 66वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के पूल “सी” के महत्वपूर्ण लीग मैच में बिहार ने राजस्थान को 35-20,35-15 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

दूसरे दौर में बिहार का मुकाबला पुडुचेरी से होगा। जबकि चैंपियनशिप के मिश्रित युगल मुकाबले में बिहार के मुकुल व वंदना की जोड़ी ने तेलांगना की जोड़ी को 36-38,35-18,35-15 से पराजित कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के मैंच में कप्तान पूनम कुमारी,वंदना कुमारी,गीता कुमारी,कोमल कुमारी,निधी कुमारी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत

भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन का खिताब ए.सी.सी. जगदीशपुर ने जीता |