लोहियानगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल में वार्षिक खेलकूद उत्सव शुरू

  • छह सौ से ज्यादा बच्चे ले रहे भाग
  • 16 मार्च को पुरस्कार वितरण होगा

पटना 25 फरवरी: कंकड़बाग स्थित लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल में वार्षिक खेलकूद उत्सव शुरू हो गया है। बच्चे काफी उत्साहित हो कर इसमें भाग ले रहे हैं।

छात्रा वर्ग में कबड्डी और बैडमिंटन हुआ। 26 फरवरी को दौड़ होगा, जिसमें एक से नौ वर्ग के बच्चे भाग लेंगे। इसमें 80 विद्यार्थी भाग लेंगे। एक गेम छोड़कर खेलकूद उत्सव के सभी गेम 28 फरवरी तक चलेगा। अंतिम गेम ‘दौड़’ होगा, जो 16 मार्च को होगा। इसी दिन पुरस्कार वितरण भी होगा।

लोहिया नगर माउंट कार्मेल हाईस्कूल स्कूल की प्राचार्य शालिनी सिंह ने बताया कि खेलकूद उत्सव में कुल सात खेल होंगे, जिसमें 630 बच्चे भाग लेंगे। खेल में क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, शतरंज, कैरमबोर्ड और एथलीट शामिल है। खेल स्कूल कैंपस में ही हो रहा है। यह पूरा उत्सव स्पोट्र्स हेड रूपक कुमार और खेल शिक्षक अमन कुमार की देखरेख में हो रहा है।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।