द्वितीय डायनामिक कृषांग क्रिकेट अंतरजिला “टी20” चैम्पियनशिप कल से

बाँका 26 फरवरी:  शहर के एक बड़े रेस्टोरेंट में डायनामिक कृषांग क्रिकेट ग्रुप सह आयोजन समिति की आज एक बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता कृषांग ग्रुप की उपाध्यक्ष डा• लता रंजन ने की।

बैठक में उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों को बताईं की स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर कल से विनोद बिहारी सिंह और ब्रजेन्द्र मिश्र के स्मृति में द्वितीय डायनामिक कृषांग क्रिकेट अंतरजिला “टी20” चैम्पियनशिप आयोजन होने जा रहा है।

इस चैम्पियनशिप में बाँका जिले की चार टीमें बाँका क्रिकेट एकेडमी, ब्लू फोकस बाँका ,सोनू एलेवन बाँका और महादेव क्रिकेट क्लब बाँका सहित भागलपुर क्रिकेट क्लब, देवघर क्रिकेट एलेवन, बी बी वॉरियर्स एवं जमालपुर एकेडमी।

इस मौके पर आयोजन समिति के समन्वयक सुवोद झा ने बताया कि सारी तैयारियाँ पुरी कर ली गई है, रविवार को ब्लू फोकस वनाम जमालपुर एकेडमी के बीच उदघाटन मैच खेला जाएगा। वहीं 28 फरवरी को भागलपुर क्रिकेट क्लब और महादेव क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला जाएगा।

फाइनल मैच 13 मार्च को खेला जाएगा। इन्होंने बताया कि ओपनिंग मैच का उद्घाटन कल बाँका एस डी एम डा•प्रीति आइ ए एस करेंगी।इस अवसर पर जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा,सचिव शिवनारायण झा,विश्वजीत कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, चंदन चौधरी, राजा पाण्डेय, क्षितिज कुमार सिंह सहित अन्य लोग खेलप्रेमी उपस्थित थे। के पी चौहान, बाँका।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब