महाराणा प्रताप महिला टी-20 क्रिकेट 10 मार्च से

पटना 27 फरवरी:  सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन बिहार के तत्वावधान में आगामी 10 मार्च से करणी सेना क्रीडा प्रकोष्ठ द्वारा प्रायोजित महाराणा प्रताप महिला टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के मैदान पर किया जायेगा। इस बात की जानकारी आयोजन अध्यक्ष अमिकर दयाल (पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अंडर-19), ने दी।

आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने बताया कि इस आयोजन में मात्र 8 महिला टीमें खेलेंगी। लीग सह नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता के सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। इच्छुक टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकती हैं।

अमित सिंह उज्जैन करणी सेना प्रमुख बिहार-झारखंड ने बताया कि महिला खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारी संस्था इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। उन्होंने बताया कि विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्रॉफी सहित कई आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों को आवास प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।