रेखा देवी पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग आज से

पटना 06 फरवरी: पटना फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज सोमवार यानी 7 मार्च, 2022 से होने जा रहा है। यह जानकारी पटना फुटबॉल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव और सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रूप से दी।

इन दोनों ने बताया कि इस लीग में कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उन्हें चार ग्रुपों में बांटा गया है। प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहला मैच 12 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला दो बजे से शुरू होगा।

उद्घाटन के मौके पर पहला मैच बख्तियारपुर एफसी बनाम मीठापुर एफसी 12 बजे से खेला जायेगा। दूसरा मैच फ्लाइंग एफसी बनाम रैनबो फुटबॉल एकेडमी के बीच दो बजे से खेला जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस बार जूनियर डिवीजन लीग पूर्व महापौर श्याम बाबू राय की पत्नी स्व. रेखा देवी की स्मृति में आयोजित की जा रही है। विगत वर्ष भी लीग इन्हीं की याद में आयोजित की गई थी।

टीमों का ग्रुप बंटवारा इस प्रकार है-

पूल ए : शुक्ला फुटबॉल एकेडमी, जूनियर स्टार स्पोर्टिंग एफसी, ठाकुर बाबा एफसी, पाटलिपुत्र वाई एफसी, गायघाट एफसी, ओम इलेवन एफसी।
पूल बी : पटना वारियर एफसी, यूथ एफसी, नौसा एससी, बख्तियारपुर एफसी, मीठापुर एफसी, महेंद्रू एसयू।
पूल सी : फ्लाइंग बड्र्स एफसी, नेशनल एससी बीकेपी, स्पोर्टिंग एफसी, सिंह इलेवन एफसी, नाथन इंटरनेशनल स्कूल, रैनबो फुटबॉल एकेडमी।
पूल डी : अपोलो क्लब, न्यू ब्वॉयज डीसी बीकेपी, न्यू यारपुर एफसी, विद्यार्थी एफसी, प्रीमियर सॉकर फुटबॉल एकेडमी, दुजरा एफसी।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब