अंशुल क्रिकेट एकेडमी शगुनी राय अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

पटना 09 मार्च:  अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने केबीके सीए को 8 विकेट से हरा कर शगुनी राय मेमोरियल प्राइज मनी अंडर-15 स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। एक अन्य मैच में हिल वैली स्कूल ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को 3 रन से हराया।

राजधानी पटना से सटे नेउरा स्थित अंशुल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले क्वार्टरफाइनल में केबीके सीए ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन बनाये।

जवाब में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 98 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अरुण को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में हिल वैली स्कूल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन बनाये। जवाब में सीएपी की टीम निर्धारित 22 ओवर में छह विकेट पर 164 रन ही बना सकी।

विजेता टीम के खेसारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीएपी के डायरेक्टर उज्ज्वल सिंह ने दी।

संक्षिप्त स्कोर

केबीके सीए : 18.3 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट शुभम 31 रन, रियान 20 रन, अमन 16 रन, अरुण 3/20, प्रेम 3/46, हेमंत 2/6, गौतम 2/12
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 18.2 ओवर में दो विकेट पर 98 रन, विद्यांशु 34 रन, साहिल 18 रन, देवांश 18 रन, अनमोल 17 रन, अंकित 2/24

दूसरा मैच

क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 22 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन, अनुकूल 51 रन, अयान 37 रन, अनुज 27 रन, अतिरिक्त 20 रन, शिव शक्ति 3/18, रोहित 2/28, रौनित 2/21
सीएपी : 22 ओवर में छह विकेट पर 164 रन, रौनित गिरि 72 रन, अभिषेक 26 रन, अश्विनी 24 रन, अतिरिक्त 19 रन, खेसारी 3/17,अंकित 2/15, प्रिंस 1/39

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।