किशनगंज जिला बी-डिवीज़न लीग में मझिया सीसी व किंग्स इलेवन पवाखाली विजयी

किशनगंज 09 मार्च: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लिग 2021-22 बी डिवीजन का आज दो मैच खेला गया पहला मैच मझिया क्रिकेट क्लब और गाड़ीवान मोहल्ला जूनियर वही दूसरा मैच किंग्स इलेवन पवाखाली बनाम फ्रेंड्स 11 जूनियर के बीच खेला गया।

पहले मैच में गाड़ीवान जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन बनाए जिसमें तोहिद आलम ने 20 रन एवं तंवर आलम ने 9 रन का योगदान दिया वहीं मझिया क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए इरशाद आलम ने दो विकेट एवं कोनेन ने दो विकेट हासिल किए।

85 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मझिया क्रिकेट क्लब ने आसानी से 9.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया जिसमें शहजादे ने 30 नाबाद एवं सूरज ने 27 रन का योगदान दिया वही गाड़ीवान मोहल्ला जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए अली जौहर ने एक विकेट हासिल किया 30 रन एवं 2 विकेट लेने वाले शहजादा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

वही आज का दूसरा मैच किंग्स इलेवन पवाखाली बनाम फ्रेंड्स जूनियर के बीच खेला गया जिसमें पवाखाली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए जिसमें शकील ने नाबाद 70 रन एवं मतलूब ने 35 रनों का योगदान दिया वही फ्रेंडस इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए फैजान ने दो विकेट एवं आजाद ने दो विकेट हासिल किए ।

160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स जूनियर 14 .4ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी जिसमें मनीरूल ने 26 रन एवं अरमान ने 13 रनों का योगदान दिया पवाखाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए कैश 96 विकेट एवं मतलूब ने एक विकेट हासिल किया 6 विकेट लेने वाले कैश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया दोनों ही मैच के अंपायर थे फैजल खान एवं तारकेश्वर वही स्कोरिंग माशूक आलम ने की।
संयोजक गणेश साह

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन