क्रिकेट जोन एकेडमी ने शिवाय स्पोर्ट्स को 33 रनों से हराया

उन्नाव 10 मार्च:  जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-19 प्रथम रजनींद दीक्षित जनपदीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में क्रिकेट जोन एकेडमी ने शिवाय स्पोर्ट्स को 33 रन से हराकर सेमीफाइनल में खेलने का अधिकार प्राप्त किया।

मैच के पूर्व शिवाय स्पोर्ट्स के कप्तान शिवाय चौधरी ने टॉस जीतकर प्रथम फील्डिंग करने का निर्णय लेते हुए क्रिकेट जोन एकेडमी को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया।

क्रिकेट जोन एकेडमी ने 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए जिसमें अजय 3 छक्कों वाह 6 चौकों की सहायता से 60 रन , अंश पटेल 8 चौकों सहित 57 रन ,नवरत्न 21, प्रणव 20 रन वाह प्रांजुल 18 रन बनाए तथा शिवाय स्पोर्ट्स की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट भी लिए। उमेश यादव वाह ऋषभ ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

मैच में जीतने के लिए उतरी शिवाय स्पोर्ट्स की टीम ने 27.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए जिसमें सुधीर दुबे 27 रन , अमृत राज 26 रन व शैलेश चौधरी 16 रन बनाए तथा क्रिकेट जोन एकेडमी की ओर से बोलिंग करते हुए अर्पित 4 विकेट, आदर्श 2 विकेट , ओम व सचिन ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पीके मिश्रा के अनुसार कल दिनांक 11 मार्च 2022 को प्रातः 9:00 बजे डीसीए स्ट्राइकर्स व शिवाय स्पोर्ट्स के मध्य मैच खेला जाएगा

Related posts

जिला क्रिकेट संघ लखीमपुर -खेरी की बैठक संपन्न, अजीज सिद्दीकी बने कार्यवाहक अध्यक्ष

UPCA द्वारा आयोजित क्यूरेटर कार्यशाला का सफल समापन

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा प्रदेशीय क्यूरेटर कार्यशाला का किया गया आगाज