भोजपुर जिला क्रिकेट लीग में उमेश सीसी ग्रीन को हराकर सी.ए.बी फाइनल में

भोजपुर 12 मार्च: रूपन कप भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन के फाइनल में सीएबी का मुकाबला हाईटेक क्रिकेट क्लब से होगा |

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अंतर्गत खेली जाने वाली रूबन कप भोजपुर जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन के दूसरे सेमीफाइनल में आज सी.ए.बी बनाम उमेश क्रिकेट क्लब ग्रीन के बीच मैच प्रात 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के मैदान पर प्रारंभ हुआ|

मैच का उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे के द्वारा किया गया |टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी की पूरी टीम 38. 4 ओवर में 221 रन बनाकर आउट हो गई | सी.ए.बी की तरफ से हिमांशु सिंह में सर्वाधिक 55 रन ,रितिक उपाध्याय ने 38 रन, कुंदन राज ने नाबाद 45 रनों का योगदान किया |उमेश क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने सर्वाधिक चार विकेट, धीरज ने 3 विकेट और उमेश ने 2 विकेट प्राप्त किए |

221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उमेश क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 36.4 ओवर मे 192 रन बनाकर आउट हो गई | उमेश क्रिकेट क्लब की तरफ से आदित्य ने सर्वाधिक 67 रन ,अभिषेक में 39 रन, धीरज ने 13 रन और गिरिजेश ने 14 रनों का योगदान किया |सी.ए.बी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्ष कश्यप और विकास रंजन में तीन-तीन विकेट और हिमांशु एवं सनी ने एक-एक विकेट प्राप्त किए |

इस प्रकार सी.ए.बी की टीम ने यह मैच 29 रनों से जीत कर अगले साल के लिए सीनियर डिवीजन में अपना स्थान पक्का किया |जूनियर डिवीजन के फाइनल में उसका मुकाबला हाई-टेक क्रिकेट क्लब से होगा |

आज के मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के लक्ष्य मंथन एवं जिला पैनल के अमित कुमार थे |स्कोरिंग रत्नेश नंदन एवं ओम ने की | इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय ‘ज्ञानू’ ने दी |

Related posts

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।