अंशुल क्रिकेट एकेडमी जीता शगुनी राय स्कूली क्रिकेट का खिताब

पटना 16 मार्च: अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने शगुनी राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को 77 रन से पराजित किया।

टॉस क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 8 विकेट पर 232 रन बनाये। साहिल ने 40 और शिवम ने 40 रन बनाये। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की ओर से जिराल ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाये।

जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस की टीम 32.5 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक ने 45 रनों की पारी खेली। अंशुल क्रिकेट एकेडमी की ओर से गौतम, प्रेम और अरुण ने तीन-तीन विकेट चटकाये।अंशुल क्रिकेट एकेडमी के गौतम को प्लेयर ऑफ द फाइनल मैच का पुरस्कार दिया गया।

इसके अलावा बेस्ट बॉलर अंशुल क्रिकेट एकेडमी के प्रेम शर्मा, बेस्ट फील्डर अंशुल क्रिकेट एकेडमी के रिशु, बेस्ट बैटर क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के सूर्य प्रकाश और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बेगूसराय सीए के युवराज रहे।खिलाड़ियों को उप मुखिया साहिल कुमार, नेउरा पंचायत के मुखिया उदय, मुखिया संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार, पंचायत समिति सदस्य सागर कुमार, क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के उज्ज्वल सिंह, अशोक कुमार, पंचायत समिति सदस्य सहजा सिंह ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत आयोजन सचिव अमित कुमार ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 35 ओवर में 8 विकेट पर 232 रन,साहिल 40 रन, शिवम 40 रन, प्रिंस 21 रन, रुपेश 33 रन, अतिरिक्त 24 रन, जिराल 4/32, रौनित 1/21,शिव शक्ति 1/24, अंकित 1/25, रोहित 1/50
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस : 32.5 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट अभिषेक 45 रन, जिराल 33 रन, सूर्य प्रकाश 22 रन, अंकित 23 रन, अतिरिक्त 23 रन, गौतम 3/25, प्रेम 3/47, अरुण 3/32, देवांश 1/15

Related posts

पीडीसीए लीग में बीएचपीसीएल के यशस्वी शुक्ला का दोहरा शतक

बिहार सीनियर अंतरजिला क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने कटिहार को 07 रनो से हराया।

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सत्यम झा का शतक