अरवल जिले के हेमन ट्रॉफी टीम के लिए कंडिशनिंग कैंप का आज तीसरा दिन

अरवल 16 मार्च: बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में होने वाले हेमन ट्रॉफी के लिए अरवल जिला क्रिकेट संघ के द्वारा लगाए गए कंडिशनिंग कैंप के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने जम कर पसीना बहाया।

आज सुबह पहले सत्र में ट्रेनर अभिषेक आनंद ने खिलाड़ियों से फ़िज़िकल फिटनेस करवाया तथा इसके महत्व पर चर्चा की।उसके बाद दूसरे सत्र में चयनित खिलाड़ियों को दो टीमों में विभाजीत कर कोच राजेश चौधरी तथा कुमार उत्तम के देख रेख में प्रैक्टिस मैच करवाया गया। मैच के समाप्ति के बाद कोच राजेश जी तथा उत्तम जी ने खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों पर ध्यान आकर्षित करवाया।

कल कैंप के चौथे दिन बीसीसीआई लेवल कोच राजेश चौधरी, पूर्व विजी खिलाड़ी और जानेमाने कोच सौरभ चक्रवती, बिहार रणजी टीम के फिजियो डॉ अभिषेक, बिहार तथा उत्तराखण्ड सीनियर टीम के ट्रेनर गोपाल कुमार तथा अरवल टीम के कोच कुमार उत्तम के उपस्थिति में खिलाड़ियों को निखारा जाएगा।

इस मौक़े पर कैंप इंचार्ज ओमप्रकाश शर्मा, सह इंचार्ज अंकित कुमार, लॉजिस्टिक इंचार्ज रितेश कुमार तथा ग्राउंड इंचार्ज सनोज कुमार अपने काम को बखूबी अंजाम देते नजर आये।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।