सेंट्रल जोन: हेमन ट्रॉफी में राजेश सिंह की धुआंधार नाबादीय शतकीय पारी से सुपौल ने सहरसा को 1 विकेट से हराया

बेगूसराय 25 मार्च: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित गांधी स्टेडियम मे हेमंन ट्रॉफी सेंट्रल जोन के मुकाबले में सुपौल की टीम ने सहरसा को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सहरसा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया निर्धारित 50 ओवर के मुकाबले में सहरसा ने 9 विकेट खोकर कुल 270 रन का लक्ष्य खड़ा किया सहरसा की ओर से सर्वाधिक रन विष्णु कुमार ने 83 रन बनाए वही उनका साथ देते हुए जफर इमाम ने 57 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली सुपौल की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 4 विकेट झटके वही मोहम्मद इजहार और रोशन ने दो-दो विकेट झटके।

जवाब में उतरी सुपौल की टीम ने लक्ष्य को 45.2 ओवर में प्राप्त कर लिया सुपौल की ओर से सर्वाधिक रन कप्तान राजेश सिंह ने 91 गेंदों में 14 चौके और सात छक्के की मदद से 132 रनों की नाबाद पारी खेली वही उनका साथ देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद दानिश ने 32 रन बनाए।  सहरसा की ओर से सर्वाधिक विकेट पंकज कुमार यादव ने चार और जफर इमाम ने दो विकेट झटके शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए राजेश सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैन आफ द मैच मैच का पुरस्कार सेंट्रल जोन के मुख्य संयोजक मृत्युंजय कुमार वीरेश अनुपम रेस्टोरेंट के रूपक कुमार समाजसेवी ऋषिकेश कुमार मीडिया प्रभारी विवेक कुमार के द्वारा राजेश को दिया गया।

इसके पूर्व मैच का उद्घाटन बेगूसराय अपर समाहर्ता सच्चिदानंद सुमन सदर वीडियो सुदामा कुमार बेगूसराय के पूर्व मेयर संजय कुमार के द्वारा खिलाड़ी से परिचय प्राप्त कर किया गया इस अवसर पर अपर समाहर्ता ने कहा क्रिकेट आज के युवाओं की मांग है मुझे खुशी हो रही है कि बेगूसराय संघ ने इस तरह के टर्फ विकेट का निर्माण कराया इसके लिए बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ बधाई के पात्र हैं मेरी शुभकामनाएं खिलाड़ियों के साथ है।

इस अवसर पर सदर वीडियो सुदामा कुमार ने कहा आज मुझे यहां क्रिकेट खेल बचपन की याद आ गई है बेगूसराय में इस तरह का आयोजन देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है सेंट्रल जोन हेमंन ट्रॉफी में बेगूसराय की टीम अच्छा करें यही मेरी शुभकामना है वही पूर्व मेयर मेरे संजय कुमार ने कहा खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होता है और यहां के आयोजकों ने काफी अच्छा व्यवस्था किया खिलाड़ियों के लिए जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं तथा मेरी शुभकामनाएं सेंट्रल जोन के सभी टीमों के साथ हैं।

मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया 26 मार्च का मुकाबला सुपौल बनाम समस्तीपुर के बीच होगा आज के मैच के मुख्य निर्णायक बिहार क्रिकेट संघ के पैनल के अंपायर वेद प्रकाश और सचिन कुमार थे वही ऑफलाइन स्कोरर के रूप में राहुल कुमार और ऑनलाइन के रूप में सुमित कुमार मौजूद थे इस अवसर पर प्रेम रंजन पाठक लव कुमार रणवीर कुमार शोभित पासवान धीरज कुमार सनी कुमार गुलशन कुमार मुरारी कुमार सत्येंद्र कुमार विनीत सरन आदि मौजूद थे

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब