अररिया जिला बी डिवीज़न क्रिकेट लीग में अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड 6 विकेट से जीता ।

अररिया: जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित 31वां भागीरथी गंगा ट्रॉफी बी डिवीजन लीग चैंपियनशिप का नौवां मैच अररिया क्रिकेट एकेडमी रेड और फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ब्लू के बीच के बीच नेताजी स्टेडियम में खेला गया।

निर्धारित 35-35 ओवरों के इस मैच में टॉस एसीए ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। एफसीए के बल्लेबाजों ने 19 ओवर में आँल आउट होकर 118 रन बनाए। एफसीए के बल्लेबाज पृथ्वी ने 59 जितेंद्र ने 15 रन और सरोज ने 8 रन का योगदान अपनी टीम को दिया । एसीए रेड के गेंदबाज धर्मवीर ने 3 फैजान खान ने 2 शैल आदित्य ने 1 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी खेलने उतरी एसीए रेड के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 21 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया ।एसीए रेड के बल्लेबाज आदर्श सिन्हा ने 44,गौरव कुमार ने 24 और कृष बिराजी ने 24 रन बनाए।

एफसीए ब्लू के गेंदबाज जितेंद्र ने 2 प्रेम और सरोज ने 1 विकेट लिए।मैच के अंपायर तनमय और जैद थे स्कोरिंग फैजल ने किया इस अवसर अमीत सेनगुप्ता सत्येंन शरण तनवीर आलम ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।