मैं आईपीएल में एम एस धोनी जैसी सफलता हासिल करना चाहता हूं: हार्दिक पांड्या

मुंबई: आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस का आज इतिहासिक मुकाबला होना है वह भी आईपीएल की दूसरी नई टीम लखनऊ के साथ .गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सीजन के अपने पहले मुकाबले से पूर्व एक चौंकाने वाला बयान दी है।

हार्दिक पांड्या ने कहा है कि कप्तानी उनके लिए नई चीज है लेकिन वो लीग में एम एस धोनी जैसी सफलता हासिल करना चाहते हैं।

गुजरात टाइटंस फैंस को हार्दिक पांड्या ने खास संदेश देते हुए कहा ” लेडीज एंड जैंटलमैन, मैं आपका कप्तान हार्दिक पांड्या बोल रहा हूं। मेरे लिए ये फील काफी नई है और फील्ड भी नया है। मैं आपको ये नहीं बताने जा रहा कि मैं कहां से आया, ये बात आप अच्छी तरह से जानते हैं। मैं बस इतना बताऊंगा कि टीम को कहां तक लेकर जाना है।

मैं टीम को उसके पीक तक लेकर जाना चाहूंगा। ये एक ऐसी रेंज है जहां तक मेरे भाई एम एस धोनी पहुंचे मुझे ये बताने में कोई शक नहीं है कि मैं उनकी ही तरह सफलता हासिल करना चाहता हूं। ये एक ऐसी जगह जिसे मेरे हीरो सचिन तेंदुलकर ने अपनाया और बताया कि कैसे सफल होना है।

ये एक ऐसा सफर है जिसमें मुझे अपने भाइयों, साथी खिलाड़ियों और करीबी दोस्तों के खिलाफ खेलना पड़ेगा लेकिन अगर मैं बैन, इंजरी इन सब चीजों को सर्वाइव कर गया तो फिर मुझे पता है कि इससे कैसे निकलना है।”

 

Related posts

सी के नायडू U-23: दूसरी पारी में बिहार के आयुष का नाबाद शतक,बिहार को1 रन की बढ़त

सी के नायडू U-23: सूर्यवंशी व आयुष के अर्धशतक के वावजूद पहली पारी में बिहार 195/9

बारिश की खलल से सीके नायडू U-23 बिहार और हरियाणा का मैच ड्रॉ, बिहार मिले 3 अंक