सेंट्रल ज़ोन: हेमन ट्रॉफी में मुरारी के शतक व रोहन सिंह के पंजा से बेगूसराय जीता।

  • मुरारी के शतक और रोहन सिंह के पंजा से बेगूसराय को दिलाई जीत।
  • बेगूसराय के मुरारी ने 100 रन बनाए और बेगूसराय के रोहन सिंह ने 5 विकेट प्राप्त किया।
  • बेगूसराय ने सहरसा को एकतरफा मुकाबले में 239 रनों से पराजित किया

बेगूसराय: बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बेगूसराय के गांधी स्टेडियम में आयोजित हेमन ट्रॉफी सेंट्रल जोन में आज छठा लीग का मुकाबला मेजबान बेगूसराय और सहरसा के बीच खेला गया ।

बेगूसराय के कप्तान मुरारी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया बेगूसराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 346 का विशाल स्कोर खड़ा किया बेगूसराय की ओर से कप्तान मुरारी ने शतक लगाया जो की 100 रन बनाए और वही भरत ने 75 रन बनाए सरवन अर्क 64 रन बनाए और सत्येंद्र ने 55 रन बनाए। वही सहरसा की ओर से पुष्कर झा 2 विकेट प्राप्त किया और न्यूटन ने 1 विकेट प्राप्त किया ।

जवाब में उतरी सहरसा की टीम 107 रन पर पूरी टीम सिमट गई सहरसा की ओर से अनिकेत ने 33 रन बनाए और तुषार सिन्हा ने 29 रनों का योगदान किया और वही बेगूसराय की ओर से रोहन कुमार सिंह ने शानदार 5 विकेट प्राप्त किया और वही विनीत सिंह 2 विकेट प्राप्त किया और आदित्य सोनी 2 विकेट प्राप्त किया

इसके उपरांत बेगूसराय ने सहरसा को 239 रनों से पराजित किया और बेगूसराय अपना हेमन ट्रॉफी में लगातार दूसरा जीत दर्ज किया इस अवसर पर बेगूसराय के रोहन कुमार सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन मृत्युंजय कुमार वीरेश बीसीए ऑब्जर्वर अजय सिंह ललन लालित्य राजीव रंजन कक्कू मुन्ना सिंह मोह शकील रणवीर कुमार शोभित कुमार प्रेम रंजन पाठक विश्वजीत कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया

इस मैच के मुख्य अंपायर पैनल के अंपायर वेद प्रकाश और सचिन थे स्कोरर के रूप में राहुल और सुमित थे।मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि कल का मुकाबला समस्तीपुर और सहरसा के बीच खेला जाएगा

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।