कैमूर जिला क्रिकेट लीग मे कैमूर सी सी ने प्रिंस सीसी चैनपुर को 5 विकेट से हराया.

कैमूर : कैमूर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ओमनी कैमूर जिला जुनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का तीसरा मुकाबला प्रिंस क्रिकेट क्लब,चैनपुर और कैमूर क्रिकेट क्लब,भभुआ के बीच खेला गया जिसमें कैमूर सी सी ने प्रिंस सी सी को 5 विकेट से हरा दिया।

सुबह प्रिंस सी सी के कप्तान नीतीश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया बल्लेबाजी के उतरी प्रिंस सी सी की पुरी टीम 27.3 ओवरो में सभी विकेट खोकर 151 रन बनाई पहला विकेट जल्दी खोने के बाद शिवांश और मो.शहजाद के बीच ताबड़तोड़ 85 रनो की साझेदारी हुई और एक समय बड़े स्कोर के तरफ बढ़ रही प्रिंस सी सी अचानक कैमूर सी सी के स्पिनरों मो.फैसल 22 रन 3 और मयंक राज 17 रन 3 विकेट के घातक गेंदबाजी के समक्ष बिखर गई और उसके 8 विकेट महज 43 रन जोड़ने में पवैलियन लौट गये इसके अलावा आशिफ,मनजीत और सौरव ने अपनी टीम की ओर 1-1 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे.

152 का लक्ष्य लेकर उतरी कैमूर सी सी कि शुरूआत भी ठीक नहीं रही और महज 19 रन पर 2 विकेट गंवा कर दबाव में आ गई लेकिन गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल करते हुए मयंक राज 56 गेंद 65 रन और प्रदीप यादव 59 गेंद 39 रन के बीच हुई 104 रन की शतकीय साझेदारी ने लक्ष्य को आसान बना दिया और 24.5 गेंद में ही मैच अपने नाम कर लिया प्रिंस की ओर से शिवांश ने 2 और कुंदन,फहीम व निशांत 1-1 विकेट हासिल करने में सफल रहे।

मैच की अंपायरिंग भानू पटेल और अनुभव सिंह ने तथा स्कोरिंग नेशाद आलम व सोनल ने किया।कल का मैच कैमूर युथ सी सी,भभुआ व कैमूर सी ए,भभुआ के बीच जगजीवन स्टेडियम,भभुआ में होगा।

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।