सीनियर महिला टी-20 क्रिकेट मे तमिलनाडु ने बिहार को 28 रनो से हराया

पटन। बीसीसीआई के तत्वाधान में खेले जा रहे सीनियर वूमेंस टी- 20 मुकाबला में आज त्रिवेंद्रम के ग्रीन फील्ड स्टेडियम में बिहार और तमिलनाडु के बीच खेले गए मुकाबला में तमिलनाडु ने बिहार को 28 रन से पराजित किया।
जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक सह प्रवक्ता कृष्णा पटेल ने बताया कि आज बिहार और तमिलनाडु के बीच खेले गए इस मुकाबले में तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 117 रन का स्कोर खड़ा किया और बिहार के सामने जीत के लिए 118 रनों का लक्ष्य रखा ।
तमिलनाडु के बल्लेबाज नेत्थरा ने सर्वाधिक  42  रन और अबर्ना ने 25 रन का योगदान दिया।जबकि बिहार की गेंदबाज निवेदिता ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम कुल 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर महज 89 रन हीं बना पाई और तमिलनाडु के हाथों 28 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। बिहार टीम की लगातार यह तीसरी हार है।
तमिलनाडु के गेंदबाज ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए सभी पांच गेंदबाज को एक-एक सफलता हाथ लगी।बिहार का चौथा मुकाबला कल 22 अप्रैल को छत्तीसगढ़ से त्रिवेंद्रम में खेली जाएगी।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।