बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी बना राज कुमार वर्मा मेमोरियल क्रिकेट चैंपियन

रनरप

पटना: बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने सीएपी राइडर्स को 6 विकेट से हराकर राज कुमार वर्मा मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

आज पटना के जगजीवन स्टेडियम मे फाइनल मुकाबले मे बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी और सीएपी राइडर्स के बीच खेला गया जिसमे टॉस बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

सीएपी राइडर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुई धीरज के नाबाद 47 रन, दुर्गा शुक्ला 42 रन और राजपाल ने 41 रन के मदद से निर्धारित 25 ओवर मे 9 विकेट खोकर 224 रन बनाये. गेंदबाजी मे बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम के आदित्य तीन, प्रशांत दो, आदर्श और आकाश को एक एक विकेट मिला.

जबाब मे उतरी बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी कि टीम 25 ओवर में चार विकेट पर 225 रन बना कर मैच के साथ ख़िताब भी अपने नाम कर लिया।टीम के लिए अर्णव किशोर ने 92,आकाश राज नाबाद 78,आदित्य 24 रन बनाये. सीएपी राइडर्स के आदित्य कुमार झा तीन विकेट झटके इसके अलावे आदित्य आनंद को एक विकेट मिला.

फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के आकाश राज, बेस्ट बैटर अर्णव किशोर, सीएपी राइडर्स के आदित्य राज बेस्ट बॉलर बने। मैन ऑफ द टूर्नामेंट आकाश राज रहे। बेस्ट विकेटकीपर अमन राज थे।

इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रूप मे दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार समेत पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा, वरीय क्रिकेटर सुनील कुमार सिंह, बीसीसीआई अंपायर रविशक़र, अखिल कुमार, राम कुमार, धनंजय कुमार, प्रमोद कुमार, निखिलेश रंजन, मनोज कुमार, राम रंजन सिंह और उमेश सिंह, सच्चिदानंद सिंह ने पुरस्कृत किया। सबों का धन्यवाद व्यक्त क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस के उज्ज्वल सिंह ने किया।

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत