सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न

पटना : आगामी 3 मई 2022 से नेउरा स्थित अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के नवनिर्मित परिसर में सुनैना वर्मा मेमोरियल विमेंस क्रिकेट कि शुरुआत होगी।

प्रतियोगिता हेतु पुरे बिहार के खिलाडिय़ों का चयन पूर्व प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी श्री विवेक राणा के सुपरविजन में आज दिनांक 24.04.22 को अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी के परिसर में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता के आयोजन सचिव (अवैतनिक) मनीश वर्मा, जिनकी मां के नाम पर यह प्रतियोगिता होती है और श्री सुमित प्रकाश निदेशक अल्फा स्पोर्ट्स अकादमी ने बताया कि बिहार में खेल के उत्थान खासकर महिलाओं के सर्वांगीण विकास हेतु वो और उनकी टीम दृढसंकल्पित है।

प्रतियोगिता श्री विवेक राणा के देख रेख में होगी । प्रतियोगिता निर्धारित 20 ओवरों का होगा। प्रतियोगिता में 4 टीम होंगी। प्रतियोगिता राउंड रॉबिन लीग आधार पर खेली जाएगी और प्रत्येक मैच 20 ओवरों का होगा।प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।