एनआईओसी प्रीमियर लीग का शानदार आगाज,सनराजर्स समस्तीपुर विजयी

पटना : फतुहां स्थित एनआईओसी ग्राउंड पर गुरुवार से एनआईओसी प्रीमियर लीग का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए मैच में सनराइजर्स समस्तीपुर ने अभिनव कुमार (42 रन व दो विकेट) के शानदार खेल की बदौलत 5 विकेट से जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दानापुर की टीम 19 ओवर में महज 68 रन पर ही सिमट गई। जवाब में सनराइजर्स ने लक्ष्य को 11.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच सनराइजर्स समस्तीपुर के अभिनव कुमार को प्रदान किया गया।

इससे पहले लीग का शुभारंभ जिला पार्षद फतुहां बब्लू यादव व पिताम्बरपुर पंचायत के मुखिया रवि पासवान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और क्रिकेट खेलकर किया। वहीं इस मौके पर मौजूद शिक्षाविद् व समाजसेवी बिन्नी व एनआईओसी क्रिकेट क्लब की निदेशिका रेखा देवी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर राजू वॉल्श ने ग्राउंड के पिच की तारीफ करते हुए कहा कि आउट फिल्ड को दुरूस्त कर इसे बीसीसीआई के मैचों के अनुरूप तैयार किया जा सकता। अतिथियों का स्वागत एनआईओसी के अमन सचदेवा ने माला पहनाकर किया।

वहीं मंच का सचालन अनिमेष आनंद ने जबकि टूर्नामेंट के सफल संचालन में अमन गोस्वामी की भूमिका अहम रहीं। लीग के संयोजक अमन सचदेवा ने बताया कि इस लीग में कुल आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। लीग के सभी मैच अब दो मई से खेले जाएंगे।

संक्षिप्त स्कोर: दानापुर ड्रेगर्न: 19 ओवर में 68 रन पर आलआउट, आर्यन कुमार 28, राजा कुमार 9, विकेट— 3/14, अभिनव कुमार 2/23, नीतीश 2/08
सनराइजर्स समस्तीपुर: 11.2 ओवर में पांच विकेट खोकर 72 रन, अभिनव कुमार 42, शिवम कुमार 12, रोहित 11, विकेट— 2/09, सलमान 2/12

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।