सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी नन्हक महतो मेमोरियल क्रिकेट के फाइनल में

पटना। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने नन्हक महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 87 रन से पराजित किया।

राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 228 रन बनाये।

जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन ही बना सकी। विजेता टीम के विकास कृष्णा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुनकुन सिंह ने प्रदान किया। आज के मैच अंपायर आशुतोष सिन्हा और यतेंद्र कुमार थे।

संक्षिप्त स्कोर

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 228 रन, अभिषेक 59 रन, रौशन 34 रन, विकास राय 31 रन, कृष 20 रन, अतिरिक्त 37 रन, सत्यम 3/37, रुपेश 2/39, रन आउट-4
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन, करण 41 रन, रुपेश 23 रन, संदीप 18 रन, अतिरिक्त 40 रन, विकास कृष्णा 3/21, कुमार शान 2/36, विकास राय 1/21,नैतिक 1/27, कृष 1/19

Related posts

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में  लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।