स्कूल आफ क्रिकेट सीआईएसएफ नन्हक महतो मेमोरियल क्रिकेट के फाइनल में

पटना। स्कूल आफ क्रिकेट सीआईएसएफ ने नन्हक महतो मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में स्कूल आफ क्रिकेट सीआईएसएफ ने जीएसी एकेडमी को 08 रन से पराजित किया।

राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस स्कूल आफ क्रिकेट सीआईएसएफ ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए स्कूल आफ क्रिकेट सीआईएसएफ ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन बनाये।

जवाब में जीएसी एकेडमी की टीम 24.2 ओवर में 173 रन पर आल आउट हो गई। विजेता टीम के हर्ष राज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ मुकेश कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

स्कूल आफ क्रिकेट सीआईएसएफ: 25 ओवर में 4 विकेट पर 181 रन, हर्ष 76 रन, आर्यन 50 रन, आदर्श 15 रन, अतिरिक्त 25 रन, जीशान 2/13, कार्तिक 01/40, तुषार 01/19,

जीएसी एकेडमी : 24.2 ओवर में 173 रन पर आलआउट, तुषार 38, जीशान 29, रिषभ 23, कार्तिक 18, अतिरिक्त 29, विकेट- सिद्धु 3/33, पप्पू 3/10, आदर्श 2/34, पार्थ 1/25, रन आउट- 1

Related posts

सीनियर फेडरेशन कुश्ती में बेगूसराय जिला के जूही कुमारी को कांस्य पदक

वाईसीसी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में ओरेंज की टीम जीती

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में पू. चम्पारण ने मुजफ्फरपुर को 3 विकेट से हराया।