अशोक सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल कराटे प्रतियोगिता कल से।

पटना :कराटे एसोसिएशन आफ बिहार से मान्यता प्राप्त अशोक सिंह फाउंडेशन के तत्वावधान में अशोक सिंह मेमोरियल अंतर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से होने जा रहा है। इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमन पुष्पराज ने दी।

उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता लोहिया नगर माउंट कारमेल हाई स्कूल, कंकड़बाग के प्रांगण में होगा। इस प्रतियोगिता में अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11,अंडर-13, अंडर-15 आयु वर्गों का मैच खेला जाएगा। सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र, मेडल एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मोमेंटो प्रदान की जाएगी।

इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों व कराटे एकेडमी के कुल 128 बच्चों ने इंट्री ली है। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की निदेशिका मीनू सिंह, प्राचार्या शालिनी सिंह व कराटे संघ बिहार के महासचिव भोला थापा के द्वारा किया जाएगा।

वहीं इस प्रतियोगिता के सफल संचालन का जिम्मा एलएमसी के स्पोटर्स हैड रूपक कुमार को बनाया गया है। प्रतियोगिता के सभी मैच कराटे एसोसिएशन आफ बिहार के तकनीकी सलाहाकार, मैच रेफरी के देखरेख में संपन्न होगी। इस दो दिनी टूर्नामेंट के सभी मैचों का लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब