सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता नन्हक महतो क्रिकेट का खिताब

पटना। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने स्कूल ऑफ क्रिकेट को 45 रन से हरा कर नन्हक महतो मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में जय अंबे इंटरप्राइजेज के सहयोग से गोलघर मीडिया वेंचर्स के द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टॉस सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन बनाये। विकास कृष्णा ने 36 रन की पारी खेली।

जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 23.1 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट हो गई। नंद किशोर ने नाबाद 36 रन बनाये। सभी खिलाड़ियों को जय अंबे इंटरप्राइजेज के एमडी नीरज कुमार ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर मैच का सफल संचालन करने वाले अंपायरों, स्कोरर व अन्य को भी सम्मानित किया गया।

फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के विशाल रहे। इसके अलावा बेस्ट फील्डर आईसेड क्रिकेट एकेडमी के राजवीर, बेस्ट बैटर स्कूल ऑफ क्रिकेट के आर्यन, मैन ऑफ द टूर्नामेंट सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के अभिषेक और बेस्ट फील्डर लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के विनीत रहे। सबों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।

संक्षिप्त स्कोर

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 193 रन विकास कृष्णा 36 रन, कुमार शान 25 रन, कृष 26 रन, मंतोष 20 रन, अतिरिक्त 18 रन, मो याकूब 2/42,पप्पू 2/16, पार्थ 1/11, आदर्श 1/39, नंदकिशोर 1/40, रन आउट-2

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 23.1 ओवर में 148 रन पर ऑल आउट नंदकिशोर 36 रन, पार्थ 17 रन, विक्रम 22 रन, पप्पू 13 रन, अतिरिक्त 16 रन, नैतिक 3/18, विशाल 3/27, विकास 1/21, कृष 1/17

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब