नेशनल एमेचर चैंपियनशिप में बिहार के कुमार गौरव बने उप विजेता , विवेक पांचवे स्थान पर

पटना : कल जयपुर, राजस्थान के महल राजवाड़ा रिजॉर्ट में सम्पन्न नेशनल एमेचर चैंपियनशिप में बिहार के कुमार गौरव 2300 से कम रेटिंग वाली स्पर्धा में उप विजेता बने।
आठवें चक्र तक शीर्ष पर चल रहे गौरव एक मैच में हारने के कारण चैंपियनशिप से चूक गए। उप विजेता के रूप में गौरव को 17000 रुपये की नगद इनामी राशि और उपविजेता की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। साथ ही उन्होंने अपने रेटिंग में करीब 47 अंको का इजाफा किया।
वही 2000 से कम रेटिंग स्पर्धा में विवेक शर्मा ने प्रतियोगिता में 6.5 अंको के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया। विवेक को 6000 रुपये की नगद इनामी राशि पुरस्कार स्वरूप प्राप्त हुई। साथ ही उन्होंने अपने रेटिंग में 13 अंको की बढ़ोतरी भी की।
इसके अतिरिक्त बिहार से खेल रहे और प्रतियोगिता में लगातार आगे चल रहे खिलाड़ी बाद के चक्रों में पिछड़ गए और पुरस्कार सूची में स्थान नही बना पाए।कुमार गौरव और विवेक के इस उपलब्धि पर अखिल बिहार शतरंज संघ के पदाधिकारियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी I

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब