सिविल आडिट बना Bihar Corporate Cricket League चैंपियन

पटना : राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में चल रहे बिहार कॉरपोरेट क्रिकेट लीग का खिताब सिविल आडिट की टीम ने अपने नाम किया। रविवार को दुधिया रोशनी में लीग का महामुकाबला बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कारपोरेशन लि. और सिविल आडिट के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर बीएसपीएचसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 126 रन का स्कोर किया। जवाब में सिविल आॅडिट की टीम ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर मैच सात विकेट से जीता। मैन आफ द मैच फाइनल शेषदीप पात्रा रहे।

मैच समाप्ति उपरांत लीग के मीडिया कमेटी के चैयरमैंन रुपक कुमार ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शहनाबाज हुसैन, विशिष्ट अतिथि प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग प्रत्यय अमृत व बिहार के पूर्व वरीय क्रिकेटर देवजीत तालपात्रा ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। ट्रॉफी के अलावा विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को 50 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।

पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने जहा ऊर्जा स्टेडियम की तारीफ की। वही उन्होंने प्रत्यय अमृत से सिने जगत के क्रिकेट व बिहार -यूपी के बीच टूर्नामेंट कराने को कहा। लीग के सर्वश्रष्ठ बल्लेबाज शेषदीप पात्रा, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बीएसपीएचसीएल के राजेश सिन्हा, मैन आफ द सीरीज आफिसर्स एकादश के प्रत्यय अमृत, सर्वश्रेष्ट फिल्डर लोकेश कुमार रहे।

पूरे लीग का सफल संचालन टेक्निकल चैयरमैंन अरुण कुमार सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ। फाइनल मैच के अंपायर के रूप में सुनील कुमार सिंह, राजेश कुमार पुट्टू जबकि तीसरे अंपायर की भूमिका में जसीम अहमद व स्कोरर नीतीश निशांत रहे। टेक्निकल कमेटी के सदस्य डॉ मुकेश, रवींद्र मोहन मौजूद रहे। मंच का संचालन मृत्युंजय झा, अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव निशांत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कुमार महर्षि ने किया।

संक्षिप्त स्कोर:

बीएसपीएचसीएल— 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 126 रन, जितेंद्र 40, रवि कुमार 25, मुकेश कुमार 22, संजय कुमार
सिन्हा 11, अतिरिक्त 14, विकेट— राजेश कुमार राना 3/32, दिवान रेहान खान 1/16, सचिन प्रसाद 1/28, शेषदीप पात्रा 1/26

सिविल आडिट: 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 127 रन, शेषदीप पात्रा नाबाद 52, अश्विन कुमार सिंह नाबाद 45, विकेट— सुनील कुमार सिंह 1/19, मुकेश कुमार 2/23

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब