पटना जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे संस्कृति संघ, बोरिंग रोड एकादश व मालसलामी सीसी जीता

पटना : पटना जिला जूनियर डिवीजन में सोमवार को अलग—अलग ग्राउंड पर खेले गए लीग मैचों में संस्कृति संघ, बोरिंग रोड एकादश व मालसलामी सीसी ने जीत दर्ज की।

पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खगौल सीसी बनाम संस्कृति संघ के बीच मैच खेला गया। खगौल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 94 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में संस्कृति संघ ने 11.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस तरह संस्कृति संघ ने सात विकेट से जीत दर्ज की। वहीं वेटनेरी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में बोरिंग रोड एकादश ने करबिगहिया सीसी को 191 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोरिंग रोड ने 27.5 ओवर में 252 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में करबिगहिया सीसी की पूरी टीम 16.3 ओवर में 61 रन पर ढेर हो गई। मैन आफ द मैच विजेता टीम के देवांश अश्वाल को चुना गया।

तो तीसरे मैच में मालसलामी ने टॉस जीतकर 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में पीरमुहानी की टीम निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रन ही बना सकी। इस तरह एक रन से मैच गवा दिया। मैन आफ द मैच मालसामली के रौशन को प्रदान किया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

मालसलामी सीसी: 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 202 रन,रौशन 75, संजीव 28, अतिरिक्त 23, विकेट—प्रियांशु कुमार प्रतीक 2/28, आयान घोष 2/33

​पीरमुहानी सीसी: 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रन, आर्यन 42, सौरव कुमार 31, आयॉन घोष 26, अतिरिक्त 53, विकेट— 3/15, धर्मेंद्र कुमार 2/39,

बोरिंग रोड सीसी: 27.5 ओवर में 252 रन पर आलआउट, आकाश सिंह 58, प्रियांशु यादव 38, अतिरिक्त 45, विकेट— रोहित राज 3/38, एसके मेहता 2/36, शोभित 2/25
करबिगहिया सीसी— 16.3 ओवर 61 रन पर आल आउट, हिमांशु पांडे 25, अतिरिक्त 12, विकेट— अरूण कुमार 4/11, देवांश अग्रवाल 3/28, दीपक कुमार 2/08

खगौल सीसी: 17.3 ओवर में 94 रन पर आलआउट, रूपेश कुमार 16, मौसम कुमार 17, अतिरिक्त 24, विकेट— 4/35, प्रभाकर 3/24, सन्नी कुमार 2/16
संस्कृति संघ: 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 97 रन, सौरभ प्रकाश 20, शुभम प्रकाश 26 नाबाद, अतिरिक्त 21, विकेट— प्रतिक 2/27

कल का मैच

ब्लू स्टार सीसी बनाम काजीपुर सीसी, श्री कृष्णा क्रिकेट ग्राउण्ड, खेमनीचक, सुबह 9:30 बजे से
नवशक्ति निकेतन सीसी बनाम नेशनल सीसी, पटना हाई स्कूल, सुबह 9:30 बजे से
शीश महल सीसी बनाम एफसीआई सीसी,वेटनरी कॉलेज ग्राउंड, सुबह 9:30 बजे से

Related posts

बीसीए सीनियर अंतरजिला क्रिकेट में सकीबूल गणि का शतक,पू. चम्पारण 6 रनों से जीता

1 मई को मेन नॉक आउट खो- खो लीग के लिए मुंगेर के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल।

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी बने रूपक कुमार।