एनवाईकेसीसी पटना सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के सेमीफाइनल मे

पटना : राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का पहला क्वार्टरफाइनल मुकाबला अधिकारी एकादश पीडीसीए बनाम एनवाईकेसीसी के बीच खेला गया।

शुक्रवार को खेले इस मुकाबले में अधिकारी एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अधिकारी एकादश पीडीसीए की पूरी टीम 32.1 ओवर में 107 रन आउट हो गई।

जवाब में एनवाईकेसीसी ने लक्ष्य को 27.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस तरह एनवाईकेसीसी ने छह विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मैन आफ द मैच का पुरस्कार कुमार रजनीश को अरुण कुमार सिन्हा ने प्रदान किया। रजनीश ने 5.1 ओवर में एक मेडन संग 10 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

अधिकारी एकादश पीडीसीए: 32.1 ओवर में 107 रन पर आलआउट, रजनीकांत 36, मोनू कुमार 15, शुभम कुमार 13, विकेट— कुमार रजनीश 3/10, अमित बाबा 2/27, राकिब अदनान 2/29,

एनवाईकेसीसी— 27.5 ओवर में चार विकेट पर 111 रन, हर्ष राज 30, राजीव कुमार 39, कुमार आदित्य 14, अतिरिक्त 18, विकेट— आकाश राज 3/34

दूसरा क्वार्टरफाइनल
29 मई: जीएसी बनाम राइजिंग स्टार, ऊर्जा स्टेडियम

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब