अंकिता  राज एवं सिद्धार्थ शांडिल्य राज्यअंडर-07 बालिका एवं बालक शतरंज के नए चैंपियन.

पटना : अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में ब्रेन जिम शतरंज अकादमी द्वारा पाटलिपुत्र परिषद, पटना सिटी में आयोजित बिहार राज्य अंडर-07 शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई।

प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिकाओं की स्पर्धा में पटना की अंकिता राज ने अपने सभी चक्र को जीत कर बालिका वर्ग की प्रतियोगिता जीत ली। वही  लखीसराय  की स्वास्तिका कुमारी द्वितीय स्थान और अर्शी तृतीय स्थान पर रहीं।

इस प्रतियोगिता में स्थानीय पटना सिटी की कीर्ति सिन्हा को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। स्थानीय पटना सिटी की ही नव्या सिन्हा को अंतिम चक्र में संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसे पांचवे स्थान प्राप्त हुआ।
वही बालको के वर्ग में मुज़फ़्फ़रपुर के सिद्धार्थ शांडिल्य और रोहतास के अभिनव मिश्रा  ने आपस मे ड्रा खेला और सर्वाधिक अंक होने के आधार सिद्धार्थ शांडिल्य को विजेता घोषित किया गया।

पटना सिटी के पाटलिपुत्र परिषद में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री अमित शरण, उप पुलिस अधीक्षक, पटना सिटी और समाजसेवी श्री राकेश बल्लभ जी  ने सभी विजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरित किये।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में परिषद के महासचिव श्री संजीव यादव जी, ब्रेन जिम शतरंज अकादमी की सचिव श्रीमती मंजू सिन्हा, अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव श्री हिमांशु कुमार एवं प्रतियोगिता  के मुख्य  निर्णायक श्री नन्द किशोर श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य समदर्शी अतिथि उपस्थित थे।

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव  हिमांशु कुमार ने किया जबकि उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

विजेता खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

बालक वर्ग
—————-
1. सिद्धार्थ शांडिल्य, मुज़फ़्फ़रपुर, 3.5 अंक
2.आकाश आनन्द, पटना, 3.0 अंक
3. सत्यम कुमार, लखीसराय, 3.0 अंक
4. अभिनव मिश्रा, रोहतास, 2.5
5. कार्तिकेय कुमार, पटना, 2.0 अंक
6. आर्यान्श श्रीवास्तव, पटना, 2.0 अंक
7. हर्ष गोविन्द, पटना, 2.0 अंक
8. आर्यन, मुज़फ़्फ़रपुर, 2.0 अंक
9. आर्युष कुमार, पटना, 1.5 अंक
10. अजय प्रताप सरीन, पटना, 1.0 अंक
11. शिवराज कुमार सिंह, पटना, 1.0 अंक
12. आरुष कुमार, पटना, 1.0 अंक

बालिका वर्ग
—————–
1. अंकिता राज, पटना, 4.0 अंक
2. स्वास्तिका कुमारी, लखीसराय, 3.0 अंक
3. अर्शी, पटना, 3.0 अंक
4. कीर्ति सिन्हा, पटना सिटी, 2.5 अंक
5. नव्या सिन्हा, पटना सिटी, 2.0 अंक
6. तृषा रंजन, पटना, 2.0 अंक
7. अर्पिता नाथ, पटना, 1.5 अंक
8. जोबिया अहमद, पटना, 1.0 अंक
9. वंशिका माहेश्वरी, पटना, 1.0 अंक

Related posts

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग एलायंस क्रिकेट क्लब एवं पायनियर क्रिकेट क्लब विजयी

पीडीसीए क्रिकेट लीग में जीएसी की लगातार छठी जीत