अंशुल क्रिकेट एकेडमी ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मे

पटना। क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार और ललन बाबू फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे क्वार्टरफाइनल में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने गर्दनीबाग एकादश को 25 रन से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के अनूकुल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ललन बाबू फाउंडेशन के अध्यक्ष राज शेखर ने प्रदान किया।

राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में टॉस अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 204 रन बनाये। जवाब में गर्दनीबाग इलेवन की टीम 22.4 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर

अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 204 रन, अनूकुल 68 रन, देवांश 37 रन, अनमोल 24 रन, अक्षत 19 रन, हर्षित 19 रन, अतिरिक्त 23 रन, रिषभ 4/43, रंजन 2/36, आयुष 1/26, कार्तिक 1/36

गर्दनीबाग इलेवन : 22.4 ओवर में 179 रन पर ऑल आउट आयुष शर्मा 36 रन, जीशान 20 रन, रिषभ 19 रन, आकाश 19 रन, आयुष 18 रन, अतिरिक्त 34 रन,सुजीत 4/26, अरुण 2/33, देवांश 2/33, हेमनंत 2/40

Related posts

मुजफ्फरपुर अंडर-19 जिला क्रिकेट लीग 28 मई से

दिल्ली पब्लिक स्कूल पटना ईस्ट में दो दिवसीय अंतर वि‌द्यालय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

समर लीग अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में एस के पी सिक्सर जीता