PDCA मे प्रवीन कुमार प्राणवीर के सारे कार्य कलाप गैर कानूनी घोषित : अजय नारायण शर्मा

पटना: जिला क्रिकेट संघ में चल रही न्याय की गुहार पर कल बिहार क्रिकेट संघ के लोकपाल ने देर शाम अपना फैसला दे दिया।

माननीय लोकपाल के फैसले की जानकारी देते हुए श्री अजय नारायण शर्मा ने बताया कि लोकपाल महोदय ने विस्तृत फैसला देते हुए प्रवीन कुमार प्राणवीर की नियुक्ति को ही पटना जिला क्रिकेट संघ मैं अवैध घोषित कर दिया है, साथ ही साथ उनके द्वारा लिए सभी फैसले साथ ही साथ कथित नकली चुनाव को क्रिकेट लोकपाल ने गैरकानूनी करार दे दिया है ।

2008 के चुनाव मैं चयनित सदस्य श्री अजय नारायण शर्मा और श्री राजेश कुमार द्वारा समलित कमिटी के बाद किसी भी कमिटी को मान्यता नहीं मिली है ,आगे विस्तृत फैसला देते हुए माननीय लोकपाल ने आदेश सुनाया की प्रवीन कुमार प्राणवीर को क्रिकेट से अलग दूसरे हित साधने हेतु पटना जिला क्रिकेट संघ के संविधान से छेड़ छाड़ का दोषी पाया गया है जिससे वे क्रिकेट को बर्बाद कर रहे थे ।

साथ ही साथ बिहार क्रिकेट संघ को भी आदेशित किया गया है की वे 90 दिनों के अन्दर चुनाव तथा क्रिकेट संबंधी क्रियाकलाप सुचारू रूप से चलाने का आदेश दिया है ।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।