झारखण्ड सीनियर इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट में जमशेदपुर ने बोकारो को 7 विकेट से हराया।

रांची : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक क्रिकेट में आज का मुकाबला जमशेदपुर और बोकारो के बीच खेला गया जिसमे जमशेदपुर ने बोकारो को 7 विकेट से पराजित कर दिया।

टॉस बोकारो की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बोकारो की टीम 34.3 ओवर में 115 रन बनाये जिसमे सत्य सेतु 68 रन और रवि कुमार यादव 27 रन बनाये। गेंदबाजी में जमशेदपुर के सुप्रियो चक्रवर्ती ने चार और सोनू सिंह और अजय सोनू ने दो दो विकेट झटका।

116 रनो के छोटे से लक्ष्य के जबाब में उत्तरी जमशेदपुर की टीम ने भानु आनंद के नाबाद 55 रन और विशाल सिंह के 39 और सुप्रियो के नाबाद 16 रनो के मदद से लक्ष्य को 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। गेंदबाजी में बोकारो के अभिषेक को दो और रवि यादव को एक विकेट मिला। मैन ऑफ़ द मैच सुप्रियो चक्रवर्ती को दिया गया।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी