एबी क्रिकेट एकेडमी को हराकर स्टार सीसी सुनील ज्वाला मेमोरियल रोहतास जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

सासाराम: रोहतास जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सुनील ज्वाला मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच ए बी क्रिकेट अकादमी बनाम स्टार क्रिकेट क्लब बिक्रमगंज के बीच बिक्रमगंज हाई स्कूल मैदान में खेला गया।

इस आशय की जानकारी क्रिकेट संघ की सलाहकार प्रवक्ता कल्पना कुमारी जी ने बताया कि टांस जीत कर ए बी ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया । स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट खो के 173 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से अभिषेक 30 रन अश्विनी 35 रन , ए बी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अनमोल 3 विकेट, अंकित दो विकेट, एवं बिट्टू, रोशन ,विशाल ,ने एक-एक लिया।

लक्ष्य का पिछा करने उतरी ए b क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 25 ओवर के मैच के 21.4 वे ओवर मे 115 रन पर आल आउट हो गई। ए बी क्रिकेट एकेडमी I के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विशाल ने 35 रन, बिट्टू पांडे ने 34 रन । स्टार क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल, ने 4 विकेट लिया, मुकेश ने 3 विकेट एवं वरुण दो विकेट, अंशु ने एक विकेट लिया।स्टार क्रिकेट क्लब विक्रमगंज ने यह मैच 58 रनो से जीता।

मैन ऑफ द मैच का अवार्ड स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाज विशाल कुमार को दिया गया। अंपायर- शिवम कश्यप, प्रशांत पाठक,स्कोरर- नवीन कुमार। अतिथि रुप में मो० इंनामुद्दीन खान चंद्रशेखर पासवान विक्रम नारायण रवि शेखर शैलेश रवि आदि मौजूद थे।

Related posts

पटना जिला महिला क्रिकेट लीग की शुरुआत 23 मई को

बीसीए सुपर लीग सिनीयर : कैमूर के सात विकेट पर 220 रन,

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें