झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे रांची राइडर्स व दुमका डेयरडेविल्स दर्ज की शानदार जीत

रांची : झारखण्ड टी -20 ट्रॉफी मे आज दो मैच खेले गए पहला मैच सिंहभूम स्ट्राइकर और रांची रेडर्स के बीच खेला गया ।टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम स्ट्राइकर की टीम ने आठ विकेट खोकर 150 रन बनाए । जिसके जवाब में रांची रेडर्स की टीम ने तीन विकेट खोकर 154 ( 17.5 ओवर ) रन बनाए और सिंहभूम स्ट्राइकर की टीम को 7 विकेट से पराजित कर दिया ।
सिंहभूम स्ट्राइकर की ओर से आर्यमन सेन ने 53 गेंद पर 76 रन बनाए रांची के सचिन यादव ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए ।रांची राइडर्स के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया । आयुष कुमार 52 ( 32 गेंद ) , अरविंद कुमार 40 ( 30 गेंद ) और अर्नव सिन्हा ने 45 ( 31 गेंद ) रन बनाए रांची रेडर्स के आयुष कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।
दूसरे मैच में जमशेदपुर जगलरस ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 119 रन बनाए । हर्षित नामदेव -27 और राजनदीप सिंह ने 25 रन बनाए । दुमका डेयरडेविल्स की ओर से गेंदबाजी करते हूं शुभम सिंह और उमर मल्लिक ने 2-2 विकेट लिए ।
दुमका डेयरडेविल्स ने शुरुआत अच्छा किया परन्तु वर्षा के कारण खेल बाधित हो गया और DLS Method के अनुसार 5 ओवर में 35 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे दुमका डेयरडेविल्स  के दोनों ओपनर ने 3.3 ओवर में अपना लक्ष्य पूरा कर लिया और मैच जीत लिया ।
दुमका डेयरडेविल्स शुभम कुमार ने 4 ओवर में मात्र 15 रन देकर 2 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए जेएससीए अध्यक्ष श्री संजय सहाय ने दोनों मैच के मैन ऑफ द मैच को पुरस्कृत किए ।

Related posts

JSCA रणधीर वर्मा ट्रॉफी का चैंपियन बनकर लौटी देवघर टीम का शानदार स्वागत

सुनैना वर्मा मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाली झारखण्ड टीम के लिए ट्रायल 3 मार्च को

देवघर प्रीमियर लीग में ग्रीन चिल्ली व ब्लैक रॉयल विजयी