मिताली उपाध्यक्ष,शालू,सौम्या पिकलबॉल संघ की सदस्य मनोनीत

पटना : बिहार पिकलबॉल संघ की कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में आज दीघा,पटना स्थित संघ के कार्यालय में संपन्न हुआ।

जिसमें संघ का विस्तार करते हुए डीएसआरपीएम बिहार विद्यापीठ की असिस्टेंट प्रोफेसर मिताली मित्रा को उपाध्यक्ष एवं शालू कपूर,सौम्या चौधरी को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन गुप्ता ने बताया कि राज्य में पिकलबॉल खेल को विकसित व लोकप्रिय बनाने हेतु खेल रॉड मैप तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत स्कूल से लेकर कॉलेज एवं शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक के लिए पिकलबॉल प्रतियोगिता व प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

राज्य के लगभग 20 जिलों को मान्यता शीघ्रताशीघ्र प्रदान की जायेगी। पहली बिहार राज्य सब – जूनियर,जूनियर,सीनियर व वेटरन्स पिकलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 3 से 4 सितंबर तक हाजीपुर,वैशाली में किया जायेगा। इससे पूर्व पटना जिला सब जूनियर, जूनियर,सीनियर व वेटरन्स पिकलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 6 से 7 अगस्त तक पटना में किया जायेगा।

बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह,पंकज वर्मा, राज कुमार निराला,अभय कुमार,संजोग साहू सहित सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन