समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ आगामी सत्र की तैयारी मे जुटी, अंडर-16 अभ्यास मैच 20 से

समस्तीपुर : बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट सत्र 2022 -23 की शुरुआत 25 सितंबर से होने जा रही है उसको देखते हुए समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर -16 अभ्यास मैच 20 जुलाई से 23 जुलाई तक समस्तीपुर पटेल मैदान में कराया जाएगा।

समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा U16 ओपन ट्रायल 8 मई 2022 को पटेल मैदान में लिया गया था जिसमें लगभग 102 खिलाड़ियों ने भाग लिया था उसी खिलाड़ियों में से 4 टीम बनाई जाएगी समस्तीपुर रेड, ब्लू ,ग्रीन और येल्लो टीम लिस्ट प्रकाशित 16 जुलाई को किया जाएगा, इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ ने दी है।

Related posts

अधिकारी इलेवन की लगातार छठी जीत,पेसू को शशिम ने तूफानी पारी से जिताया।

बिहार सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में सुपौल ने अररिया को 05 रनो से हराया।

एन स्पोट्र्स इलेवन ने जीता सुमित्रा दयाल मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब