ऑक्सफोर्ड कप सुपर चैलेंज क्रिकेट में सीएबी गोल्ड जीता

पटना। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे ऑक्सफोर्ड कप सुपर चैलेंजर कप इंटर स्कूल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में सीएबी गोल्ड की टीम ने शानदार जीत हासिल की। सीएबी गोल्ड ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 140 रन से हराया।

ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मैच में टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और सीएबी गोल्ड को बैटिंग का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए सीएबी गोल्ड ने 25 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन बनाये। हिमांशु और मनीष ने अर्धशतकीय पारी खेली।

जवाब में छोटू की घातक गेंदबाजी के आगे लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 20.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। सीएबी गोल्ड के छोटू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जय अंबे ट्रेडर्स के नवीन कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी गोल्ड : 25 ओवरमें 5 विकेट पर 236 रन, हिमांशु 68 रन, मनीष 52 रन, राकेश 19 रन, प्रियांशु 1/36, आदित्य 1/54, रवि 1/24
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 20.2 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट रवि 16 रन, प्रियांशु 14 रन, देव्यांश 10 नर, छोटू 5/16, राकेश 2/29, निखिल 1/13, मनीष 1/16, रन आउट-1

Related posts

बिहार के राजधानी पटना में अरुणोदया क्रिकेट एकेडमी का उद्धघाटन 15 मई को

पीडीसीए सीनियर डिवीजन क्रिकेट सुपर लीग में आरबीएनवाईएसी और वाईएमसीसी जीते

पटना जिला शतरंज संघ का चुनाव प्रकिया शुरू।