सुप्रीम कोर्ट मे बीसीसीआई से जुड़े मामले की सुनवाई बुधवार को,आईसीपीपीसीबी उठाएगा BCA जुड़े मामले

पटना : माननीय सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) से जुड़े मामले की सुनवाई निर्धारित है।बीसीसीआई द्वारा माननीय कोर्ट में दायर I.A NO-49930/2020 पर कई मामले की सुनवाई होगी।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन( बीसीए ) में व्याप्त अराजकता, खिलाड़ियों से पैसे के लेन-देन, संघ के संविधान के विपरीत कार्य करने, बिहार के बाहर के खिलाड़ियों को पैसा और पैरवी के बल पर खिलाने समेत कई मामले को आईसीपीपीसीबी को माननीय सुप्रीम कोर्ट में उटाएगा।

इंडिपेंडेंट क्रिकेट प्लेएर्स प्रोटेकशन काउन्सिल ऑफ बिहार के जेनरल सेक्रेटेरी, बी॰सी॰ए॰ के पूर्व प्रवक्ता एवं पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा की पूर्व से दायर केस को मेन्शन कर आईआईपीसीबी सभी मामले की सुनवाई का आग्रह करेगा।

सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता श्री ए.के पाण्डेय केस की सुनवाई करने की वकालत आईआईपीपीसीबी की ओर से करेंगे। साथ ही बीसीसीआई का नया चुनाव लोढ़ा कमिटी के अनुसार कराने का निवेदन कोर्ट से करेंगे।

Related posts

अरवल जिला क्रिकेट अकादमी के द्वारा एकदिवसीय मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन।

पटना जिला जूनियर डिविजन क्रिकेट लीग में लाल बहादुर शास्त्री सीसी एवं करबिगैया सीसी जीता

पटना अंडर-16 टीम में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आर्यवीर व अयांश का चयन