दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी मुजफ्फरपुर जिला अंडर – 16 क्रिकेट लीग के फाइनल में

मुजफ्फरपुर : दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी ने बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 45 रन बनाए जिसमें एकमात्र बल्लेबाज आदित्य राज ने 12 रन बनाकर दहाई अंक में प्रवेश किया बाकी के सभी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से शानू ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में 13 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके वही अक्षत ने 2.4 ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। इन दोनों के अलावा आर्यन ने 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि आदित्य राज ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट हासिल किए।

जवाब में खेलने उतरी दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने 3.3 ओवर में ही 3 विकेट खो कर जीत के लिए 46 रन बना लिए।दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अंकित सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद में ही 22 रन बना डाले,उनके आउट होने के बाद राजकुमार नाबाद 2 रन बनाए वही प्रियांशु बिना कोई रन बनाए नाबाद रहे।

गेंदबाजी में बिहार स्टेट टी 20 क्रिकेट एकेडमी के तरफ से हार्दिक ने 2 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए,जबकि मनीष को भी 1 विकेट लेने में सफलता मिली।आज के मैन ऑफ द मैच दिव्यांशी क्रिकेट एकेडमी के शानू को दिया गया।

आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर रवि कुमार एवं सचिन कुमार थे जबकि स्कोरर आदित्य कुमार थे।कल का मैच: क्रिकेट एकेडमी बनाम आरव क्रिकेट एकेडमी

Related posts

बीसीए मेंस सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में बेतिया ने सीतामढ़ी को हराया

बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट में करण के 165 रनों पर अंकित व अमर का अर्धशतक भारी, भोजपुर जीता।

बीसीए अंतर जिला सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट में मयंक के शतक से भागलपुर जीता