मदन लाल क्रिकेट एकेडमी ने बिहार सीनियर टीम की महिला खिलाडी ज्योति कुमारी को किया स्पॉनसर

पूर्णिया : बिहार के सीनियर महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेट खिलाडी ज्योति कुमारी को मदन लाल क्रिकेट एकेडमी द्वारा लाइफ टाइम के लिए फ्री स्पॉनसर किया गया है। ज्योति कुमारी पूर्णिया जिले की रहने वाली है। वह पिछले तीन महीने से उत्तराखंड में मदन लाल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस कर रही है।

इसकी जानकारी देते हुए ज्योति की कोच  ने बताया की मदनलाल क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस के दौरान मदनलाल सर के नजरो में ज्योति कुमारी की टैलेंट दिखी। ज्योति के खेल को देखते हुए सर ने ज्योति को अपने एकेडमी में जब तक वह क्रिकेट खेलना चाहेगी तब तक के लिए ड्रेस सहित पुरे एकेडमी का खर्चा खुद एकेडमी ही उठाएगी।

मदनलाल सर ने कहा है कि” ज्योति कुमारी जैसे ही खिलाड़ियों एवं टैलेंट की हमे जरूरत है और वह टैलेंट हमे ज्योति में दीखता है। यह खिलाडी बहुत आगे तक जाएगी। ज्योति फिलहाल मदनलाल क्रिकेट एकेडमी में ही प्रैक्टिस कर रही है जो उत्तराखंड में िस्थित है।

Related posts

पीडीसीए क्रिकेट लीग में बीएचपीसीएल की जीत में चमके तुषारकांत

सुमित्रा दयाल वनडे फाइनल वीमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई को

बिहार सीनियर क्रिकेट :जीशु कुरैसी का पंच,मधेपुरा ने किशनगंज को 08 विकेट से हराया।