टैलेंट सर्च द्वारा झारखंड के 15 विद्यालयों मे दी जा रही मार्शल आर्ट की ट्रैनिंग

पटना : टेलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोशिएसन के सीईओ धीरज कुमार ने कल झारखंड राज्य के जमशेदपुर के टेल्को स्थित झारखंड मार्शल आर्ट ट्रैनिंग सेंटर का दौरा किया और भविष्य के कार्यक्रम पर चर्चा हुआ।

टैलेंट सर्च झारखंड में लड़कियों के लिए आत्म रक्षा नाम से सरकार की योजनाओं के लिए कार्य कर रही है, धीरज ने बताया कि झारखंड सरकार की ये एक अच्छी पहल है जिससे लड़कियों को खुद की रक्षा के लिए जागरूक के साथ ही साथ मार्शल आर्ट का ज्ञान भी होगा!

शुरुआत में 15 विद्यालयों में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसे जाने माने मार्शल आर्ट प्रशिक्षक ट्रेनिंग देंगे, इसमें प्रमुख रूप से मास्टर सुनील कुमार प्रसाद (ब्लैक बेल्ट 5th dan), शिल्पी दास ब्लैक बेल्ट 3rd dan, श्रीकांत बक्शी, ब्लैक बेल्ट 1st dan, सहायक ट्रेनर सबित प्रमाणिक, जुमा राय, शिवानी राय, शिवानी सिंह, निकिता राय, हर्षिता विश्वास, रानौति टुड्डू, आदर्श भड़वाज, आकाश शीत, मैंडी हवन हैं। संस्था के सीईओ श्री कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण अगले 3 महीने तक चलेगा,

Related posts

BCA में फ़ैले भर्ष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को खिलाड़ियों ने सौंपा ज्ञापन। देखें

रविशंकर प्रसाद ने खेल संवाद कार्यक्रम में लिया हिस्सा

बीसीए सीनियर सुपर लीग के मुकाबले के लिए बेगूसराय टीम घोषित।